अपराधप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

PMC बैंक घोटालाः ED का संजय राउत की पत्नी को समन, राउत बोले-आ देंखे जरा किसमें कितना है दम

आम मत | मुंबई

शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय राउत की पत्नी को रविवार को ईडी ने समन भेजा। राउत की पत्नी वर्षा को यह नोटिस पीएमस बैंक घोटाला मामले में भेजा। वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मामले में प्रवीण राउत नाम के एकआरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है। वर्षा को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है।

हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है। ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया”। सूत्रों के मुताबिक, प्रवीण राउत संजय राउत के करीबियों में से एक है।

प्रवीण को पीएमसी बैंक घोटाला मामले में कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना जो एफिडेविट दिया था, उसमें भी इस बात का जिक्र है कि प्रवीण के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में कुछ पैसे लोन के लिए लिए गए हैं। ईडी इसी लेन देने के बारे में जानना चाहती है।

Show More

Related Articles

Back to top button