अपराधकोरोना अपडेट

कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां, पूर्व सांसद के बेटे की शादी में टूटे नियम, FIR दर्ज, फडणवीस-पवार हुए थे शामिल

आम मत | मुंबई

कोरोना नियमः महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व सांसद धनंजय महाडिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। 21 फरवरी को पुणे में हुए शादी समारोह को लेकर ये मामला दर्ज किया गया है। इस समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद थे। 

कई वीवीआईपी बिना मास्क के नजर आए

ये शादी समारोह पूर्व सांसद धनंजय महाडिक के यहां था. उनके बेटे की शादी में कई वीवीआईपी बिना मास्क में नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल थे. कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक, लक्ष्मी लॉन्ज के मालिक विवेक मगर और मैनेजर निरूपल केदार के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने दी.

[formidable id=”2″]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button