कोरोना अपडेटप्रमुख खबरें

दिल्लीः मास्क नहीं लगाने पर लगेगा दो हजार रुपए का जुर्माना

आम मत | नई दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से चर्चा की। पूर्व में दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना का प्रावधान था।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उस पर 2000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। अभी तक 500 रुपए का जुर्माना होता था। इसके साथ ही केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है। यह समय सेवा करने का है, जितनी हम सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे। भविष्य में लोग याद करेंगे कि कैसे दिल्ली ने कोरोना की लड़ाई लड़ी थी। सभी दलों ने सहमति जताई कि हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button