
Page Visited: 471
Read Time:52 Second
आम मत | नई दिल्ली
रेल राज्यमंत्री सुरेश आंगडी का बुधवार को कोरोना के चलते निधन हो गया। वे पिछले 12 दिनों से कोरोना संक्रमित थे और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। कोरोना से मरने वाले वे कर्नाटक के दूसरे सांसद है। राज्यसभा सांसद अशोक गस्टी का भी कोरोना के कारण कुछ दिन पहले निधन हो गया था।
सुरेश आंगडी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना प्रकट की। पीएम ने ट्वीट किया कि सुरेश आंगडी असाधारण कार्यकर्ता थे। उन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।