
Page Visited: 106
Read Time:36 Second
आम मत | ज्यूरिख
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा मुखिया मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। लक्षण दिखने पर जियानी इनफेनटिनो सेल्फ क्वारंटाइन पर चले गए। फीफा के स्विट्जरलैंड के इस 50 साल के वकील के संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना से जुड़े जरूरी कदम उठाने को कहा है। स्विट्जरलैंड में पिछले कुछ दिनों में इस महामारी के मामले बढ़े है।