
Page Visited: 208
Read Time:1 Minute, 1 Second
आम मत | मुंबई
बॉम्बे हाईकोर्ट रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और दो अन्य की जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट के जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एमएस कार्णिक की पीठ ने शनिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया कि मामले में पीठ सोमवार 9 नवंबर को दोपहर तीन बजे के बाद फैसला सुनाएगी। अर्नब और अन्य दो को रायगढ़ की अलीबाग पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 नवंबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वे 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।